



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
रिटायर सुबेदार मेजर नीरज राय का भव्य स्वागत, एकमा स्टेशन से भुईली गांव तक ढोल-नगाड़े व पुष्पवर्षा से सजा मार्ग
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। भारतीय सेना से रिटायर हुए सुबेदार मेजर नीरज कुमार राय का देर शाम गांव लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया।

जैसे ही वे ट्रेन द्वारा एकमा स्टेशन पहुंचे, पूरा गांव उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे व फूलों की वर्षा के साथ उनका अभिनंदन किया। स्टेशन से लेकर भुईली गांव तक का रास्ता ‘भारत माता की जय’ और ‘वीर जवान अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा।

रिटायरमेंट के बाद पहली बार सुबेदार मेजर अपने पैतृक गांव नगर पंचायत एकमा बाजार के भुईली गांव पहुंचे, उनको रथ पर बिठाकर जुलूस निकाला गया। हर घर से लोग बाहर निकलकर स्वागत करने लगे।

नीरज राय भी हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार करते रहे। इस दौरान कई जगहों पर उन्हें बुके भेंट कर व फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी ने स्वयं गले में माला पहनाकर स्वागत किया।

सुबेदार मेजर नीरज राय ने 34 वर्षों तक भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा की। वे 1992 में दानापुर से भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख समेत देश के कई सीमावर्ती इलाकों में तैनात रहे। उनके रिटायरमेंट के अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने गांव का मान-सम्मान बढ़ाया है। नीरज राय का परिवार भी देश सेवा के लिए समर्पित है। उनके पिता अरुण देव राय के साथ छोटे भाई मनीष कुमार राय (जो वर्तमान में भारतीय सेना की ओर से सूडान में मिशन पर हैं), चितरंजन राय और पुत्र प्रवीण कुमार राय (जो मेरठ में पदस्थापित हैं) सभी भारतीय सेना में कार्यरत हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन, रिश्तेदार, शिक्षक, जनप्रतिनिधि व पूर्व सैनिक मौजूद रहे। समाजसेवी योगेंद्र शर्मा, सच्चितानंद सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रमोद शाही, विम शर्मा, देव किशुन राम सहित सैकड़ों लोगों ने नीरज राय को बुके देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं इस दौरान रिटायर सुबेदार मेजर नीरज राय ने कहा कि उन्हें अपने गांव के लोगों का प्यार व सम्मान जीवनभर याद रहेगा। अब वह युवाओं को सेना में भर्ती होकर देशसेवा में जाने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे।