AMIT LEKH

Post: ई-किसान भवन में स्वीटकॉर्न व बेबीकॉर्न की उन्नत खेती पर किसान गोष्ठी आयोजित

ई-किसान भवन में स्वीटकॉर्न व बेबीकॉर्न की उन्नत खेती पर किसान गोष्ठी आयोजित

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

गोष्ठी में किसानों को बीज के लिए आवेदन करने, कृषि में यांत्रिकीकरण अपना नहीं एवं सम-सामयिक कृषि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन, एकमा में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), सारण के तत्वावधान में स्वीटकॉर्न एवं बेबीकॉर्न की उन्नत खेती पर विशेष किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एकमा प्रखंड के राजस्व अधिकारी रामप्रवेश प्रसाद साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुभम पाल, कृषि समन्वयक कल्पनाथ यादव, राजेश कुमार विकल, प्रशांत कुमार, महेश सिंह, दिग्विजय नारायण मिश्र, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजकुमार चौरसिया, सहायक तकनीकी प्रबंधक राजेंद्र मौर्य, जमालुदीन अंसारी, जितेन्द्र कुमार, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, हरे राम पंडित, लेखपाल मो. नेशार अख्तर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। विशेषज्ञों ने किसानों को स्वीटकॉर्न और बेबीकॉर्न की खेती की नई तकनीकों, लाभदायक विधियों और बाजार की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक अपनाकर किसान अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। गोष्ठी में किसानों को बीज के लिए आवेदन करने, कृषि में यांत्रिकीकरण अपना नहीं एवं सम-सामयिक कृषि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। गोष्ठी में मां फिजिकल एकेडमी के संचालक दीपक कुमार, रितिक यादव, मुरारी चौबे, श्रीराम भगत, रितेश यादव, राहुल यादव, संजीव, रंजन, अमरेश, सचिन, विक्की, विशाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोड़ना और उन्हें लाभदायक खेती के लिए प्रेरित करना रहा।

Leave a Reply

Recent Post