AMIT LEKH

Post: कार्तिक महीने की प्रतिपदा तिथि को स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा सत्संग का आयोजन

कार्तिक महीने की प्रतिपदा तिथि को स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा सत्संग का आयोजन

औरंगाबाद से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :

यूट्यूब चैनल गाना बजाना पर दिखेगी पंचमुखी हनुमान मंदिर की झांकी

भजनों की शूटिंग द्वारा स्थानीय दैव स्थलों की प्रसिद्धि बढ़ाने में लगे हैं डी. आनंद

पंचमुखी हनुमान मंदिर में भजनों की शूटिंग संपन्न

न्यूज़ डेस्क, जिला औरंगाबाद 

एक प्रतिनिधि

– अमिट लेख

औरंगाबाद, (ए.एल.न्यूज़)। कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा भजन गंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्याख्याता अनुराग कुमार, पंडित संतोष उपाध्याय, सतेंदर यादव, जितेंद्र यादव, संतोष राय, स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी, एवं बजरंग भाई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। प्रोफेसर अनुराग ने कहा कि आज कार्तिक महीने का पहला दिन है। आज का दिन मंगलवार होने के चलते बजरंगबली की पूजा का विशेष दिन है। संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि आज के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी बालाजी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं। सत्संग भजन के पश्चात गायक डी .आनंद द्वारा गाए गए विभिन्न हिंदी एवं भोजपुरी भजनों की शूटिंग की गई। इन भजनों की रिकॉर्डिंग एम फोर यू स्टूडियो पाटलिपुत्र पटना पटना में की गई है। भजनों के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की गई है। मधुर आवाज के साथ-साथ गीत और धुन की रचना भी डी .आनंद ने की है। इसका संगीत मनोज कुमार ने तैयार किया है। विभिन्न भजनों के माध्यम से बताया गया है कि कैसे दहेज प्रथा एक अभिशाप है। कैसे लोग अपने स्वार्थ के लिए गलत रास्ता इख्तियार कर लेते हैं , फिर बाद में कैसे उन्हें पछतावा होता है। एक दिन छूट जाई दुनिया जहान तोहरा जाए के पड़ी एवं भजनिया बोलs कब गईबs आदि भजनों को सुनकर लोग भावुक हो उठे। विभिन्न गीतों द्वारा विभिन्न सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रहार किया गया है। इन भक्ति और सामाजिक गीतों को यूट्यूब चैनल गाना बजाना पर देखा और सुना जा सकेगा। महाप्रसाद की व्यवस्था भक्त प्रोफेसर अनुराग कुमार एवं भवन अलंकार टाइल्स के प्रबंधक मनीष अग्रवाल द्वारा की गई। इस मौके पर भक्त छोटू पासवान, बजरंग भाई, संतोष राय, अंजू राय ,संजय राम, सुशीला देवी, अशोक यादव , संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, स्काई मिशन स्कूल के प्रबंधक गुड्डू यादव, भक्त विजेंद्र मिश्रा, बबलू सिंह,भोला साव ,छोटू गुप्ता एवं बिरजा यादव की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Recent Post