AMIT LEKH

Post: नामांकन चुनाव की सबसे अहम कड़ी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

नामांकन चुनाव की सबसे अहम कड़ी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

नामांकन की पूरी प्रक्रिया बेहद पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न होनी चाहिए

विधानसभा चुनाव-2025 की नामांकन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों की कार्यशाला सम्पन्न

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया के सम्बंध में दिए आवश्यक निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के सफल, पारदर्शी और निर्विघ्न संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने की दिशा में लगातार बैठकें और समीक्षाएं की जा रही हैं।

फोटो : अमिट लेख

इसी क्रम में आज समाहरणालय सभागार में जिले के सभी निर्वाचन पदाधिकारी (आरओ), सहायक निर्वाचन पदाधिकारी (एआरओ), विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारियों की एकदिवसीय कार्यशाला-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, धर्मेन्द्र कुमार ने की। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी सभी तकनीकी, प्रशासनिक एवं विधिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देना तथा चुनावी कार्य में संलग्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने नामांकन दाखिल करने की विधि, वैधानिक प्रपत्रों की जांच, सत्यापन की प्रक्रिया, नामांकन के समय अपनाई जाने वाली सावधानियां, और संभावित त्रुटियों से बचने के उपायों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। नामांकन से जुड़ी समस्त प्रक्रियाओं को स्पष्टता से समझाने का उद्देश्य यह था कि चुनाव प्रक्रिया के इस प्रारंभिक चरण में किसी भी प्रकार की चूक या अनियमितता न हो। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि नामांकन चुनाव की सबसे अहम कड़ी है। यह पूरी प्रक्रिया बेहद पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न होनी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर त्रुटि की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नामांकन स्थल पर वीडियोग्राफी करने वाले कर्मियों को पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे प्रत्येक गतिविधि का सटीक और व्यवस्थित रिकॉर्ड रख सकें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही नामांकन के दौरान उपस्थित कर्मियों और अधिकारियों के लिए भी स्पष्ट दायित्व तय किए जाएं ताकि कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। कार्यशाला में अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन ने नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक बिंदुओं को समझाया। उन्होंने नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेजों, फॉर्म भरने की सावधानियों, सुरक्षा जमा राशि की प्रक्रिया, तथा अस्वीकृति या नामांकन वापसी की स्थिति में अपनाई जाने वाली कार्यवाही के संबंध में भी विस्तारपूर्वक बताया। बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में निर्वाचन से जुड़ी व्यवस्थाओं की पूर्व समीक्षा करें और किसी भी प्रकार की शंका या समस्या होने पर समय रहते जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य एक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना है, और इसमें सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया, लक्ष्मण तिवारी, अपर समाहर्ता, राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, तथा अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विकाश कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post