AMIT LEKH

Post: जिला स्वीप कोषांग द्वारा हुआ भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला स्वीप कोषांग द्वारा हुआ भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इस अवसर पर श्रीमती नगमा तब्बसुम, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, प० चम्पारण ने मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खेल के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

खिलाड़ियों के साथ-साथ अधिकारियों, शिक्षकगण एवं दर्शकों ने लिया भी 11 नवम्बर को मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्रीमती नगमा तब्बसुम, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, प० चम्पारण ने मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाई। खिलाड़ियों ने कहा हम है तैयार अपने अभिभावकों और अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए। खेल प्रतियोगिता मार्च पास्ट में जिला स्वीप कोषांग के सदस्यों ने हाथ में मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर और स्लोगन लिखे बैनर के साथ भाग लिया। इसके साथ ही अधिकारियों, खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों ने भी मतदाता जागरूकता पट्टी पर अपने-अपने हस्ताक्षर किए और अनिवार्य रूप से मतदान करने के संकल्प को दुहराया।

छाया : अमिट लेख

इस अवसर पर श्रीमती नगमा तबस्सुम, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, प० चम्पारण, सुश्री ज्योति रानी, वरीय उपसमाहर्ता, प्रदीप कुमार, वरीय उपसमाहर्ता, विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, प० चम्पारण, श्रीमती गार्गी कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, राकेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post