सीमाई क्षेत्रो में पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुये चोरों ने दो दुकानों में लाखों के माल पर किया हाथ साफ
ग्रामीणो के अनुसार डकैती व चोरी को रोकने में पुलिस लाचार
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। भारत नेपाल सीमा पर डकैती के साथ साथ चोरी के घटनाओ में काफी इजाफा हुआ है। सीमाई क्षेत्रो में डकैती को लेकर पुलिस गश्त तेज हो गया है। जिसको धत्ता बता अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में फिर, चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर रोड स्थित गैस गोदाम के पास दो दुकानों में चोरी की गई है। यहां चोर दुकान में रखे कैश और समान उठा ले गए। घटना रविवार के रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, हरिओम मेडिकल स्टोर में चोरों ने दुकान की एस्बेस्टस छत को तोड़ कर दुकान में रखे 1.90 लाख रुपये की नकदी और 20 हजार रुपये की दवा समेत 2.10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। वहीं, चोरों ने मेडिकल स्टोर के पास ही न्यू फर्नीचर हाउस में भी हाथ साफ किया। यहां फर्नीचर की दुकान का बांस का गेट तोड़ कर कैश काउंटर में रखे 78 हजार रुपये नकदी और करीब 20 हजार रुपये का पुराना मोबाइल, पंखा और बैट्री समेत करीब एक लाख की संपत्ति चोरी की गई। सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अजित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने घटना की जांच करते हुए पीड़ित दुकानदारों से जानकारी ली। पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और डकैती की घटना से आसपास की दुकानों के व्यवसाईयों में गुस्सा है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में डकैती की बढ़ रही घटना से वे दहशत में है। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस की बाइकर्स टीम और गश्ती दल क्षेत्र में लगातार पहरा दे रहे हैं। फिर भी चोरों ने एक साथ दो दुकानों को निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। ऐसा प्रतीत हो रहा या तो अपराधी बेखौफ हैं या फिर पुलिस से जुड़े सूत्रों की मदद से पुलिस गतिविधि के बाबत जानकारी ले, अपराधी घटना को अंजाम दे भागने में सफल होने लगे हैं। अन्यथा तेज तर्रार पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा की रणनीति को भेद पाना अपराधियों के बुते से बाहर की बात है लेकिन कहते हैं की जब खर का हीं कोई भेदी हो तो क्या क्या तरकीब जुगत की जा सकती।