AMIT LEKH

Post: चुनाव : बेतिया एवं बगहा में पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

चुनाव : बेतिया एवं बगहा में पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

ईवीएम संचालन से लेकर कानून-व्यवस्था तक की दी गयी विस्तृत जानकारी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों के अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया एवं बगहा पुलिस जिलों में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना था। प्रशिक्षण में सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, अवर निरीक्षक तथा पुलिस बल के सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनरों ने निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी दी। ट्रेनरों ने बताया कि मतदान के दौरान पुलिस बल की जिम्मेदारी केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी भूमिका मतदान केंद्रों पर अनुशासन, भीड़ नियंत्रण, मतदान सामग्रियों की सुरक्षा, ईवीएम की सुरक्षित परिवहन व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन की लाइव डेमो दी गई। साथ ही बताया गया कि मतदान के बाद मशीनों को कैसे सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुँचाया जाए तथा स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए। मास्टर ट्रेनरों ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन अवधि में किसी भी परिस्थिति में आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मी को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन कार्य के दौरान सतर्कता, अनुशासन, टीमवर्क और जनता के प्रति व्यवहारिकता ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बलों को निर्देश दिया कि वे मतदाताओं के साथ सहयोगात्मक रवैया रखें और उन्हें भयमुक्त माहौल प्रदान करें ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो।

Leave a Reply

Recent Post