AMIT LEKH

Post: शिक्षकों ने राज्यभर में मज़दूर दिवस को निकाला प्रतिरोध मार्च

शिक्षकों ने राज्यभर में मज़दूर दिवस को निकाला प्रतिरोध मार्च

राज्यसंघ के महासचिव सह पूर्व सांसद आदरणीय शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के आवाह्न पर पूरे राज्य के 38 जिलों के मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन प्रतिरोध मार्च निकला गया

✍️  स्टेट हैड अमित कुमार, रिपोर्ट : अभिषेक

– अमिट लेख

गया, (बिहार)। माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के राज्यसंघ के महासचिव सह पूर्व सांसद आदरणीय शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के आवाह्न पर पूरे राज्य के 38 जिलों के मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन प्रतिरोध मार्च निकला गया।

इस मार्च में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी जीवन कुमार शामिल हुए होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आज 1 मई मजदूर दिवस है एक मजदूर के बराबर भी यहां के शिक्षक को वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दे कि 10 अप्रैल 2023 को बिहार सरकार के द्वारा कैबिनेट से स्वीकृत अध्यापक नियमावली 2023 जैसे काले कानून के विरोध में शिक्षकों के उबले जन भावनाओं को देखते हुए निकला गया है। इस प्रतिरोध मार्च में सभी जिलों के शिक्षकों विभिन्न संगठनों , शिक्षा प्रेमी, समाजिक कार्यकर्ता, रंगकर्मी को भी इस प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए है। इस मार्च में गांधी मैदान से होकर मुख्य मार्ग से होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार के समक्ष यह आक्रोश पूर्ण शांति मार्च बिहार सरकार के विरोध में निकाला गया।

Recent Post