AMIT LEKH

Post: जिले के सभी महाविद्यालय के एम्बेसडर करेंगे मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक

जिले के सभी महाविद्यालय के एम्बेसडर करेंगे मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इसी क्रम में शनिवार को श्रीमती नगमा तबस्सुम, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, प० चम्पारण की अध्यक्षता में महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसडरों की बैठक का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए जिला स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

इसी क्रम में शनिवार को श्रीमती नगमा तबस्सुम, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, प० चम्पारण की अध्यक्षता में महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसडरों की बैठक का आयोजन किया गया। श्रीमती नगमा तबस्सुम ने सभी कैम्पस एम्बेसडर को मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाई। साथ ही उन्हें जिला स्वीप कोषांग द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन करने को बताई। सभी कैम्पस एम्बेसडर को अपने अपने महाविद्यालय के युवा वोटर, फर्स्ट टाइम वोटर और ELC के सदस्य के साथ आपस में समन्वय स्थापित कर अपने महाविद्यालय और उसके पोषक क्षेत्र में व्याप्त स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाये इसकी जानकारी दिया गया। बैठक में जिला स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी एडलिन, श्रीमती नूतन कुमारी, श्रीमती रानी कुमारी, रामएकबाल, राजीव रंजन, नंदू महतो, जुलुम साह सहित जिले के बाईस महाविद्यालय कैम्पस एम्बेसडर और नोडल प्रभारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Recent Post