AMIT LEKH

Post: एटी, वीवीटी एवं वीएसटी के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

एटी, वीवीटी एवं वीएसटी के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जिम्मेदारियों, भूमिकाओं और कार्यप्रणाली की दी गयी विस्तृत जानकारी।

निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने पर दिया गया विशेष बल

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के सफल, पारदर्शी और शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, बेतिया की ओर से लगातार तैयारियाँ जारी हैं। इसी क्रम में बीते दिवस व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग द्वारा समाहरणालय सभागार में कोषांग अंतर्गत कार्यशील विभिन्न टीमों यथा- लेखा दल (एटी), वीवीटी, वीएसटी के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में एटी, वीवीटी एवं वीएसटी की जिम्मेदारियों, भूमिकाओं और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।

फोटो : मोहन सिंह

प्रशिक्षण में विभिन्न टीमों के सदस्यों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने, उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने दायित्वों को पूरी तन्मयता तथा जिम्मेदारी से ससमय सम्पन्न करें। प्रशिक्षण सत्र में यह विशेष रूप से कहा गया कि व्यय पर्यवेक्षण से संबंधित सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता, शुचिता और समयबद्धता के साथ किए जाएँ। प्रत्येक अधिकारी को अपने कार्यों का निष्पादन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने आगामी विधानसभा चुनाव को सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपनी पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग-सह-राज्य कर संयुक्त आयुक्त, बेतिया, सहायक नोडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post