



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हुआ कार्यक्रम, प्रशिक्षुओं ने दी लोकनायक को श्रद्धांजलि
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में शनिवार को सोलंकी बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, छपरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके जीवन और विचारों पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार तिवारी, उप प्राचार्य शशि कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष कुमार राणा, एनएसएस पदाधिकारी चन्द्र भूषण तिवारी और राकेश कुमार गौतम, डॉ. अनिल पांडेय, अंकुर श्रीवास्तव सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार तिवारी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आदर्शों को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया और विद्यार्थियों से उनके जीवन से सीख लेने का आह्वान किया।