AMIT LEKH

Post: गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, पांच दुकानें हुई जलकर राख

गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, पांच दुकानें हुई जलकर राख

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

घटना पुराना पोस्ट ऑफिस के पास, चीनी मिल बाबू क्वार्टर गेट के सामने स्थित आशीष मिष्ठान भंडार में हुई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मझौलिया में गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग, पांच दुकानें जलकर राख। बेतिया अनुमंडल के मझौलिया बाजार में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे गैस सिलेंडर फटने से भयंकर विस्फोट हुआ। जिससे पूरा इलाका दहल उठा। घटना पुराना पोस्ट ऑफिस के पास, चीनी मिल बाबू क्वार्टर गेट के सामने स्थित आशीष मिष्ठान भंडार में हुई। सिलेंडर फटते ही जोरदार धमाका हुआ और दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की सोनू अंडा दुकान, रहमतुल्लाह का सैलून और अन्य दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कुल तीन धमाकों से मझौलिया बाजार थर्रा उठा। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के लोग भय से इधर-उधर भागने लगे। अफरा-तफरी में दर्जनों लोग घायल हो गए, जबकि लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।सूचना मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड के जवानों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे चीनी मिल के सेफ्टी अफसर गोविंद चौधरी, जितेंद्र साह और स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए दुकानों में रखे तीन गैस सिलेंडर को बाहर निकाला, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इधर, मिष्ठान भंडार के मालिक आशीष की दो बहनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। इस घटना ने पूरे मझौलिया बाजार को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Recent Post