



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
मृतक की पहचान झुमका गांव वार्ड संख्या 4 निवासी 27 वर्षीय वाहिद जमा, पिता खालिकु रहमान के रूप में हुई है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भारत नेपाल के सीमावर्ती सिकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार सिकटा थाना के सिरिसिया गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित विद्यालय के मैदान में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मृतक की पहचान झुमका गांव वार्ड संख्या 4 निवासी 27 वर्षीय वाहिद जमा, पिता खालिकु रहमान के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सिकटा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी गई है और बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है जबकि गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।