AMIT LEKH

Post: स्कूटी चलाकर मतदान के नारों के साथ महिलाओं ने दिया मतदान का संदेश

स्कूटी चलाकर मतदान के नारों के साथ महिलाओं ने दिया मतदान का संदेश

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

सभी स्कूटी चालिका महिलाओं ने मतदान का नारा लगाया और लोगो से अपील किया कि सभी मतदाता 11 नवंबर को मतदान अवश्य करें

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्वीप कोषांग, प० चम्पारण के द्वारा मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली और चिठ्ठियां पहुँचायेगी घर- घर मतदान का संदेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

श्रीमती नगमा तबस्सुम, नोडल जिला स्वीप कोषांग ने कहा कि जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करें, इसके लिए लगातार जिला स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

छाया : अमिट लेख

इसी क्रम में आज स्कूटी रैली निकाली गई जिसमें शिक्षा विभाग, जीविका, आई सी डी एस, आशा आदि विभागों की दो सौ से ज्यादा महिलाएं भाग ली। रैली निकालने से पहले अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया ने स्कूटी रैली में शामिल सभी शिक्षिकाओ, महिलाओं को मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाया। उसके बाद हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किये।

छाया : अमिट लेख

स्वीप की सदस्या सुश्री मेरी एडलीन ने बताया रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा, तीन लालटेन चौक, हजारीमल धर्मशाला, नगर भवन होते हुए महाराजा स्टेडियम में समापन किया गया। स्कूटी पर मतदाता जागरूकता का स्लोगन लिखे तख्ती और नारों के साथ सभी स्कूटी चालिका महिलाओं ने मतदान का नारा लगाया और लोगो से अपील किया कि सभी मतदाता 11 नवंबर को मतदान अवश्य करें।

Leave a Reply

Recent Post