AMIT LEKH

Post: इंसानों के जान का दुश्मन बन चुके बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू किया

इंसानों के जान का दुश्मन बन चुके बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू किया

बगहा से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :

वनकर्मियों की एक एक्सपर्ट टीम ने कड़ी मशक्कत के उपरांत बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे संजय गांधी जैविक उद्यान भेज दिया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

जगमोहन काजी

–  अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला में आतंक और भय का पर्याय बने कातिल बाघ को वनकर्मियों की टीम ने दो हफ्ते की मशक्कत के बाद पकड़ लिया जिसके बाद दर्जनों गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।

फोटो : अमिट लेख

वन संरक्षक सह निदेशक नेशामणि के ने बताया कि 12 वर्षीय नर बाघ ने 1 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को दो लोगों को मार दिया था जिसके बाद लगातार दो हफ्ते से उसकी ट्रैकिंग और निगरानी की जा रही थी। इसी दरम्यान बाघ के मांगुराहा वन क्षेत्र अंतर्गत सिसई गांव के सरेह में गन्ने के खेत में छुपे होने का प्रमाण मिला। जिसके बाद वनकर्मियों की एक एक्सपर्ट टीम ने कड़ी मशक्कत के उपरांत बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे संजय गांधी जैविक उद्यान भेज दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post