



बगहा से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :
मृतकों की पहचान चौतरवा गाँव के 30 वर्षीय सुधीर साह और उसी थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया गाँव के 30 वर्षीय फिरोज अंसारी के रूप में हुई है
चिकित्सा क्रम में तीन घायलों में से एक मुख़्तार अंसारी ने भी दम तोड़ा
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के पकड़ी गाँव से चखनी पहुंचे लोगों में से वापसी क्रम में सोमवार को एक बोलेरो और ट्रक की टेंगराहाँ पुल के समीप तिरहुत मुख्य नहर के पास आमने-सामने की टक्कर में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जब यह हादसा हुआ, तब पीड़ित चखनी गाँव से शादी समारोह के बाद पकड़ी लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान चौतरवा गाँव के 30 वर्षीय सुधीर शाह और उसी थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया गाँव के 30 वर्षीय फिरोज अंसारी के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। चौतरवा के एसएचओ राहुल कुमार ने बताया कि टक्कर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने आगे बताया कि घायलों की पहचान पकड़ी गाँव के 65 वर्षीय मुख्तार अंसारी, इंग्लिशिया गाँव के 25 वर्षीय अशफाक अंसारी और बांसगांव औसानी गाँव के 15 वर्षीय सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। खबर लिखने तक मिली जानकारी के अनुसार घायलों में से एक मुख़्तार अंसारी की मौत उपचार क्रम में एमजेके अस्पताल बेतिया में हो चुकी है। जिसके बाद हादसे के शिकार हुये लोगों में से तीन लोगों की जान अबतक जा चुकी है।