AMIT LEKH

Post: चुनाव : उम्मीदवारों के खर्च से जुड़े चप्पे-चप्पे पर व्यय-पर्यवेक्षकों की रहेगी पैनी नज़र

चुनाव : उम्मीदवारों के खर्च से जुड़े चप्पे-चप्पे पर व्यय-पर्यवेक्षकों की रहेगी पैनी नज़र

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पश्चिम चंपारण में व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति, उम्मीदवारों के खर्च के चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

निर्वाचन व्यय पर सख्ती से होगी निगरानी

शिकायत/सुझाव हेतु जारी हुआ संपर्क नंबर

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर पश्चिम चंपारण जिले के अंतर्गत आने वाले सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार दो वरिष्ठ आईआरएस अधिकारियों को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। अनिल कुमार को वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा तथा लौरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, विनय कुमार कंठेती को चनपटिया, बेतिया एवं सिकटा विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यय प्रेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों व्यय प्रेक्षक जिला अतिथि गृह, पश्चिम चंपारण, बेतिया में स्थित नए भवन (प्रथम तल) में क्रमशः कक्ष संख्या-18 एवं कक्ष संख्या-19 में उपलब्ध रहेंगे। उनसे प्रतिदिन शाम 4ः30 बजे से 5ः30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। अनिल कुमार का मोबाइल नंबर 8797284101 तथा  विनय कुमार कंठेती का मोबाइल नंबर 8797284102 है। कोई भी अभ्यर्थी, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अथवा आम मतदाता उक्त पते एवं मोबाइल नंबर पर व्यय संबंधी शिकायत या सूचना दे सकते हैं।

Comments are closed.

Recent Post