AMIT LEKH

Post: विशालकाय जंगली सांप निकलने से घर में मची अफरा-तफरी

विशालकाय जंगली सांप निकलने से घर में मची अफरा-तफरी

ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पारस नाथ तिवारी के घर के बेडरूम में विशालकाय जंगली सांप निकल आया जिसे देखकर अफरा-तफरी मच गई

✍️ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के गंडक प्रोजेक्ट स्थित ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पारस नाथ तिवारी के घर के बेडरूम में विशालकाय जंगली सांप निकल आया जिसे देखकर अफरातफरी मच गई। सूत्र के मुताबिक सुबह 10 बजे बेडरूम में इस सांप को रेंगते हुए देखा गया। विशालकाय सांप पर नज़र पड़ी तो लोगों के होश उड़ गए। परिजनों ने घर से बाहर निकलते ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी। स्नैक कैचर शंकर ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर वीटीआर के जटाशंकर जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया। नेचर एनवोरमेंट वाइल्ड सोसायटी के फील्ड ऑफिसर अभिषेक ने बताया कि कॉपर हेड त्रिंकेट जिसे हिंदी में वन सुंदरी के नाम से जाना जाता है। यह सांप हिमालय के तराई वाले जंगलों में पाया जाता है। इसका सिर कलरफुल होता है और इसके पीठ के ऊपर धारियां होती है जिस कारण यह देखने मे बेहद सुंदर दिखता है। जिस वजह से इसे वन सुंदरी का दर्जा मिला हुआ है। यह विषहीन सांप होता है। रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि गर्मी के बढ़ते ही जंगली जीवजन्तु अक्सर रिहायशी इलाके में चले आते हैं हमें सतर्क रहने की जरूरत है और ऐसी परिस्थिति में जीव जंतु को कोई हानि पहुंचाए बिना वन विभाग को सूचित करें ।

Recent Post