AMIT LEKH

Post: पेड़ से गिरे ज़ख़्मी बन्दर की उपचार क्रम में मौत

पेड़ से गिरे ज़ख़्मी बन्दर की उपचार क्रम में मौत

महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

हनुमान मंदिर परिसर में पेड़ से गिरा बंदर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे ग्राम बहुआर खुर्द स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार की शाम एक दर्दनाक घटना घट गई।

पेड़ से गिरकर जख़्मी हुआ बन्दर

मंदिर परिसर में मौजूद बंदरों का झुंड आपस में उछल-कूद कर रहा था, इसी दौरान एक बंदर अचानक पेड़ की ऊंची डाली से नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसके पेट में गंभीर चोट आई और पेट फट गया।

जख़्मी बन्दर का उपचार करते चिकित्सक

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता ने तत्काल वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर पशु उप-चिकित्साधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से बंदर का उपचार शुरू किया।

डॉक्टर ने घायल बंदर का ऑपरेशन भी प्रारंभ किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के निर्देश पर मंदिर परिसर में ही बंदर का अंतिम संस्कार किया। इस घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जुट गए। वहीं, ग्राम प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और वन विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।

Comments are closed.

Recent Post