AMIT LEKH

Post: ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का हुआ प्रथम रैंडमाइजेशन

ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का हुआ प्रथम रैंडमाइजेशन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) में सही पाये गये ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को विधानसभावार यादृच्छिक रूप से आवंटित किया गया। बताते चले कि प्रथम रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल EVM Management System -EMS के माध्यम से संपन्न होता है।

फोटो : अमिट लेख

इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के Manual on Electronic Voting Machine में वर्णित है, जो भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर उपलब्ध है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग की जाने वाली ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का ‘प्रथम रैंडमाइजेशन’ पश्चिम चम्पारण, बेतिया में दिनांक 13-10-2025 को 3:00 बजे अपराह्न में समाहरणालय परिसर स्थित सभागार भवन में 01 वाल्मीकिनगर, 02 रामनगर (SC), 03 नरकटियागंज, 04 बगहा, 05 लौरिया, 06 नौतन, 07 चनपटिया, 08 बेतिया, 09 सिकटा के अनुसार किया गया। जिले में प्रथम रैंडमाइजेशन राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, जिला अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, जिला सचिव, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), जिला अध्यक्ष, इंडियन नेशनल काँग्रेस, जिला अध्यक्ष, जनता दल (यूनायटेड), जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल, जिला सचिव, कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थें। प्रथम रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट की जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित सूची सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय कार्यालय में उपलब्ध कराया गया। इस सूची के अनुसार ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारियों को आगामी निर्वाचन में उपयोग हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। इसके उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित स्ट्राँग रूम में मान्यता प्राप्त दलों प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भंडारित कर दिया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप दिये जाने के उपरांत, प्रथम रैंडमाइजेशन में चयनित ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट की सूची अभ्यर्थियों को भी उपलब्ध करायी जाएगी।

Leave a Reply

Recent Post