![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बोरे में बंद लापता युवक की शव बरामदगी के मामले में पुलिस ने मां बेटी को गिरफ्तार किया है
बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि 6 मार्च को बानु छापर ओपी के करनमेया नहर में बोरे में बंद सोनू कुमार 19 वर्ष का शव बरामद किया गया था
✍️ सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बानु छापर ओपी के करनमेया नहर में बोरे में बंद लापता युवक की शव बरामदगी के मामले में पुलिस ने मां बेटी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि 6 मार्च को बानु छापर ओपी के करनमेया नहर में बोरे में बंद सोनू कुमार 19 वर्ष का शव बरामद किया गया था। जो 3 मार्च से ही अपने घर से गायब था। इस मामले में पुलिस ने मैन्युअल एवं टेक्निकल अनुसंधान के आभार पर मुफस्सिल थाना के शिव टोला लालगढ़ निवासी। बबिता देवी 45 वर्ष पति धर्मेंद्र पुरी एवं प्रियांशु कुमारी उर्फ रातरानी 19 वर्ष पिता धर्मेंद्र पुरी को सिकटा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। छापामारी टीम में बानु छापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार सीता थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो प्रशिक्षु दरोगा अलका कुमारी राहुल कुमार मधु कुमारी आदि शामिल थे।