![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (अपराध)। पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल। थाना क्षेत्र के सहदेवा गांव में बारात निकलने के क्रम में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि चंदन राम के भाई के शादी में मुस्लिम समुदायों द्वारा बैंड पार्टी नहीं बजाने को लेकर मारपीट किया गया। चंदन राम के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए नेजामुल मियां फैजुल्लाह मियां इनामुल मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही आठ नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।