AMIT LEKH

Post: एसएसटी की कार्रवाई, घोघा चौक पर 2.89 लाख नकद जब्त

एसएसटी की कार्रवाई, घोघा चौक पर 2.89 लाख नकद जब्त

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) लगातार सतर्कता बरत रहे हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। इसी क्रम में एसएसटी-13 की टीम ने घोघा चौक (थाना गोपालपुर) में वाहन जांच के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। जांच के दौरान टीम ने दिवाकर कुमार, पिता नर्मदेश्वर उपाध्याय, निवासी भितहा निजामत, बेतिया के पास से नगद 2,89,000 रूपये बरामद किए। जब्त की गई राशि के संबंध में कोई संतोषजनक दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया जा सका, जिसके बाद नकदी को नियमों के तहत जब्त कर लिया गया। वाहन जांच दल में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। टीम ने तत्काल इसकी सूचना संबंधित व्यय प्रेक्षण दल को भी दी ताकि आगे की जांच की जा सके।निर्वाचन अवधि में जिले में विभिन्न चौक-चौराहों, मार्गों एवं सीमावर्ती इलाकों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति या दल अवैध धन, शराब, या उपहार सामग्रियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित न कर सके। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे भी चुनाव के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर या नियंत्रण कक्ष में दें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से सम्पन्न हो सके।

Leave a Reply

Recent Post