AMIT LEKH

Post: चुनाव पूर्व निगरानी अभियान में पकड़ी गई बड़ी नकदी, जांच जारी

चुनाव पूर्व निगरानी अभियान में पकड़ी गई बड़ी नकदी, जांच जारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

चुहड़ी एसएसटी प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान 1.17 लाख नकद जब्त

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले में उड़नदस्ता दल एवं एसएसटी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर सतत जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज चनपटिया प्रखंड एसएसटी प्वाइंट चुहड़ी पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से बड़ी राशि बरामद की गई। ज्ञातव्य हो कि राजकुमार, पिता शेषनाथ राय, निवासी-ग्राम चनपटिया, थाना- चनपटिया, जिला-पश्चिम चम्पारण, हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल से कुठिया कोठी से चुहड़ी स्थित दुकान में कलेक्शन के लिए जा रहे थे। उसी दौरान एसएसटी टीम द्वारा वाहन जांच के क्रम में 1,17,140 (एक लाख सत्रह हजार एक सौ चालीस रुपये) बरामद किए गए। यह कार्रवाई दंडाधिकारी श्री संदीप कुमार की उपस्थिति में एसआई रामकांत कुमार द्वारा की गई। बरामद राशि को विधिवत जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी, चनपटिया को थाना मालखाने में सुरक्षित रखने के लिए सुपुर्द किया गया है। निर्वाचन के दौरान अवैध नकदी, शराब, उपहार या अन्य प्रलोभन सामग्री के परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों में जांच के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Recent Post