



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
नरकटियागंज स्थित संचालित नीतू सर्जिकल केयर अब बिनु सर्जिकल केयर हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नरकटियागंज में लापरवाही की हद! नीतू सर्जिकल केयर हॉस्पिटल में संचालित बिनु सर्जिकल केयर में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत…? गुस्साए लोगों ने किया तोड़फोड़! मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज स्थित संचालित नीतू सर्जिकल केयर अब बिनु सर्जिकल केयर हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी। सूत्रों के मुताबिक, यह वही हॉस्पिटल है जिसका लाइसेंस पहले भी गंभीर लापरवाही के मामलों में रद्द किया गया था, लेकिन बावजूद इसके, अस्पताल ग़ैरकानूनी रूप से संचालन कर रहा था। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।