



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
गौनाहा पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक बालक को एक पिस्टल, एक कट्टा एवं करीब 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। गौनाहा थाना क्षेत्र से एक विधि विरुद्ध बालक दो आर्म्स, जिन्दा गोली,12.320 मादक पदार्थ( गांजा) एवं एक नेपाली नंबर का पल्सर मोटरसाइकिल के साथ निरुद्ध। उक्त जानकारी देते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जेपी सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पूर्व अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था संधारण, मादक पदार्थ की बरामदगी, अवैध आर्म्स की बरामदगी एवं शराब की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशन पर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग एवं छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। 17 अक्टूबर 25 को बेतिया पुलिस को गोपनीय सूचना मिली की एक लड़का मोटरसाइकिल से गाजा एवं अवैध आर्म्स लेकर नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में आने वाला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष गौनाह थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ मंगुराहा गाँव के आगे पंडई नदी किनारे सैनिक रोड पर वाहन जाँच कर रहे थे। इसी क्रम में एक लड़का मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस तत्परता पूर्वक उस लडका को पकड़ ली।तलाशी लेने पर उसके पास बैग में रखा हुआ12.320 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक कट्टा तथा कमर में खोसा हुआ एक पिस्टल का एक ज़िंदा गोली बरामद विधिवृद्ध बालक को निरुद्ध किया गया इस संबंध में गौनाहा थाना काण्ड संख्या-150/25 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी :
1. पिस्टल-1
2.देसी कट्टा-1
3. जिंदा गोली-1
4.12.320 मादक पदार्थ( गांजा)
“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”