



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
सभा के अंत में अमित शाह ने मंच पर मौजूद दोनों प्रत्याशियों जनक सिंह और कृष्ण कुमार सिंह मंटू से खड़े होकर जनता का अभिवादन करवाया
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
के. के. सिंह सेंगर
– अमिट लेख
छपरा/तरैया, (सारण)। बीते दिवस तरैया विधानसभा क्षेत्र के रामपुर महेश (मंझोपुर) गांव में शुक्रवार को आयोजित चुनावी जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि सारण जिले की एक भी सीट अगर महागठबंधन को गई, तो विकास की रफ्तार थम जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता निर्भीक होकर 6 नवंबर को मतदान करे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाए। वे तरैया से एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह और अमनौर से कृष्ण कुमार सिंह मंटू के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री शाह ने कहा कि सारण की सभी दस सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत जरूरी है, ताकि डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों की गति बनी रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सारण की एक भी सीट महागठबंधन को गई, तो विकास की गाड़ी रुक जाएगी।

सभा में उन्होंने भीड़ से सवाल किया कि बिहार को चाहिए विकास या जंगलराज?, जिस पर लोगों ने एक स्वर में जवाब दिया “विकास।” श्री शाह ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि जनता अब लालू-राज नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि लालू एंड राहुल कंपनी बिहार को कभी विकास की राह पर नहीं ले जा सकती। अमित शाह ने कहा कि 14 नवंबर के बाद लालू, राबड़ी और राहुल की कंपनी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एनडीए 20 साल के सबसे बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर एक बार फिर बिहार को असुरक्षित बनाने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई। लालू-राबड़ी के राज में लोग डर के साए में जीते थे। अब बिहार को फिर उस काल में नहीं लौटने देना है। श्री शाह ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र ने धारा 370 हटाई, राम मंदिर बनवाया, दरभंगा में एम्स, बरौनी रिफाइनरी, गंगा पर पुल और नए एयरपोर्ट बनवाए। बिहार में बिजली, सड़क, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार 1.0 में नीतीश बाबू ने सुशासन दिया, बिहार 2.0 में मोदी-नीतीश सरकार ने विकास को नई गति दी, अब समय है बिहार 3.0 का उद्योगयुक्त बिहार का।
सभा के अंत में अमित शाह ने मंच पर मौजूद दोनों प्रत्याशियों जनक सिंह और कृष्ण कुमार सिंह मंटू से खड़े होकर जनता का अभिवादन करवाया। मंच संचालन रामाशंकर मिश्र ने किया जबकि अध्यक्षता रंजीत सिंह ने की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एमएलसी सचिदानंद राय, मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू, विधायक जनक सिंह, भाजपा नेत्री प्रियंका सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधन किया। सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने फिर एक बार, एनडीए सरकार के नारे लगाए। सभा समापन के बाद अमित शाह हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए।