AMIT LEKH

Post: बाल विवाह, बाल श्रम और महिला सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मचन

बाल विवाह, बाल श्रम और महिला सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मचन

महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के टीम और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, श्रवण कुमार, मेनका और गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत निचलौल ब्लाक के रेंगहिया में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया।

फोटो : चिश्ती

नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने, बाल श्रम, बाल विवाह के दुष्प्रभाव पर रेखांकित करते हुए बच्चों से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया और उपस्थित अभिभावकों को गुड पेरेंटिंग पर फोकस किया। साथ ही साथ मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण पर जागरूक किया गया।

छाया : अमिट लेख

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के टीम और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, श्रवण कुमार, मेनका और गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। इस दौरान में पुलिस चौकी रेगहिया के प्रभारी अमित राय, निचलौल थाना के मिशन शक्ति निचलौल की टीम उप निरिक्षक वन्दना कुमारी, म0का0संध्या साहनी, हेड कांस्टेबल राजेश चौहान, आशिष यादव, मानिक चन्द और एस एस बी शितलापुर खेसराहा के सहायक उप निरीक्षक तिलक राज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post