



महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा-निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय मटरा में विद्यालय प्रबंधन समिति और पंचायत भवन मटरा में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का क्षमता वर्धन कार्यक्रम किया गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा-निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय मटरा में विद्यालय प्रबंधन समिति और पंचायत भवन मटरा में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का क्षमता वर्धन कार्यक्रम किया गया। विधालय प्रबंधन समिति में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान, समिति के पदाधिकारियों/सदस्यों के जिम्मेदारी, बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त ग्राम करने, बच्चों की नियमित उपस्थिति,

गुड पैरेटिंग,वास पर चर्चा किया तो ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की बैठक में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान, समिति के पदाधिकारियों/सदस्यों के जिम्मेदारी, बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत, स्पॉन्सरशिप, बाल सेवा योजन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मातृत्व वंदना, श्रमिक पंजीकरण योजना, बच्चों के लिए खेलकूद, गुड पैरेटिग, हेल्पलाइन नंबर के

दीवाल लेखन पर चर्चा हुआ। एस एम सी में अध्यक्ष रामअवध, प्रधानाध्यापक निखलेश कुमार, सुरज, विकास कुशवाहा, नगीना, ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक में आंगनबाड़ी रीता देवी, पंचायत सहायक सुधा, शैलेश, प्रेम,रमेश, राधिका, बाल प्रतिनिधि सन्ध्या और साहिल और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के सिस्टर जगरानी, अंकित, श्रवण कुमार,मेनका उपस्थित रहें।