AMIT LEKH

Post: दो देशी कट्टा एवं चार जिंदा गोली के साथ टेंपो चालक गिरफ्तार

दो देशी कट्टा एवं चार जिंदा गोली के साथ टेंपो चालक गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

गिरफ्तार हथियार कारोबारी की पहचान मनुआपुल थाना के तुनिया बिशनपुर निवासी सहमत अंसारी 31 वर्ष पिता विखम अंसारी के रूप में की गई है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पो चालक को दो देशी कट्टा एवं 4 गोली के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए सीडीपीओ -1 ने बताया कि मनुआपुल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक चंपू चालक योगापट्टी की ओर से एक टेंपो चालक हथियार लेकर तुनिया विशुनपुर की तरफ आ रहा है। सूचना का सत्यापन करते हुए वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर चमैनिया पुल के पास छापामारी कर वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो चालक को रोक कर जांच किया गया तो पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया। साथ ही उसके निशानदेही पर उसके घर से भी एक कट्टा एवं तीन जिंदा गोली बरामद की गई। गिरफ्तार हथियार कारोबारी की पहचान मनुआपुल थाना के तुनिया बिशनपुर निवासी सहमत अंसारी 31 वर्ष पिता विखम अंसारी के रूप में की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार हथियार तस्कारपुर को जेल भेज दिया है और टेंपो को भी जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Recent Post