बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बरामद गाडी की जाँच करने पर एक पिस्टल एवं दो खाली मैग्जीन, तीन जिंदा कारतुस, दो मोबाईल तथा कार पर सवार दो व्यक्तियों को पकडा गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 29 अक्टूबर 25 को समय करीब 19:00 बजे गुप्त सुचना मिली एक हुडई कम्पनी के क्रेटा कार पर सवार दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर डकैती करने का योजना बना रहें हैँ। जानकारी के अनुसार एक बडा दुकान जो देर रात तक खुला रहता है, को पिस्टल दिखाकर पैसा लूट लेने की योजना थी। प्राप्त सूचना से तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुये, वरीय पदाधिकारी से प्राप्त आदेश निर्देश के आलोक में छापामारी टीम का गठन कर बेहतर सुचना आदान प्रदान के आधार पर। घटना के सबंध में अग्रतर कारवाई करते हुए समय 19:30 बजे जियो पेट्रोल पम्प से करीब 01 कि०मी० दक्षिण एक हुंडई कम्पनी के क्रेटा कार को देखा गया। जो, पुलिस को देख कर भागने लगा।
जिसे छापामारी दल के सहयोग से मनसा टोला हीरो होण्डा एजेंसी के पास से पकड लिया गया। बरामद गाडी की जाँच करने पर एक पिस्टल एवं दो खाली मैग्जीन, तीन जिंदा कारतुस, दो मोबाईल तथा कार पर सवार दो व्यक्तियों को पकडा गया।
गिरफ्तारी :
01-अशगर अली, उम्र करीब 23 वर्ष, पे० कलाम मियाँ, सा०-रूपडिह थाना-मुफ्फसिल जिला पं० चंपारण बेतिया।
02-नवाब आलम, उम्र करीब 22 वर्ष पे० सर्जुद्धिन मियाँ सा० अहवर शेख, थाना-मझौलिया, जिला पं० चंपारण बेतिया।
बरामदगी :
(1) एक पिस्टल
(2) दो खाली मैग्जीन
(3) 03 जिंदा गोली
(4) एक हुडई कम्पनी का क्रेटा कार जिसका रजि नं०-UP53CZ-5483
(5) 02 एन्ड्रायड मोबाईल (एक सैम्संग कम्पनी का तथा दुसरा विभो कम्पनी का)
छापामारी दल में शामिल पदा०/ सिपाही :
01. सम्राट सिंह, पु०नि० सह थानाध्यक्ष बेतिया मुफस्सिल थाना।
02 पु०अ०नि० मनिष कुमार, बेतिया मुफस्सिल थाना।
03. पु०अ०नि० पंकज कुमार, बेतिया मुफस्सिल थाना।
04. पु०अ०नि० राजीत कुमार भारद्वाज, बेतिया मुफस्सिल थाना।
05. पु०अ०नि० चन्द्रशेखर कुमार, बेतिया मुफस्सिल थाना।
06. BSAP सि0-338 कौशल कुमार।
07. BSAP सिं0-560 पिंटु कुमार राम।
08 चा०सि० 10 हजरत अंसारी।








