AMIT LEKH

Post: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नरकटियागंज, सिकटा एवं रामनगर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर की तैयारियों का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नरकटियागंज, सिकटा एवं रामनगर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर की तैयारियों का किया निरीक्षण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

प्रत्येक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण है, अतः इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा बीते दिवस नरकटियागंज, सिकटा एवं रामनगर विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर का विस्तृत निरीक्षण एवं समीक्षा की गई।

फोटो : अमिट लेख

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान दलों के प्रस्थान की संपूर्ण प्रक्रिया की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान सामग्री के वितरण से लेकर मतदान कर्मियों के सुरक्षित प्रस्थान तक सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास मार्ग, वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, प्राथमिक उपचार केंद्र, भोजन व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी सुविधाएं समय रहते पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं ताकि मतदान दलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्वाचन सामग्री वितरण केंद्रों पर बनाए जा रहे काउंटर, कंट्रोल रूम, सहायता काउंटर एवं संचार व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान दलों की रवानगी के दौरान अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस बल एवं प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण है, अतः इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ करें। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि डिस्पैच सेंटर से जुड़े सभी कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाए। किसी भी तरह की तकनीकी या व्यवस्थागत त्रुटि न रह जाए, इसका विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के प्रस्थान दिवस पर भी वे स्वयं सभी तैयारियों का निरीक्षण करेंगे ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके।निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा सहित उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, नोडल पदाधिकारी, अभियंता तथा संबंधित कोषांगों के प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post