AMIT LEKH

Post: बेतिया : 1 से 3 नवंबर तक राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

बेतिया : 1 से 3 नवंबर तक राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

9 प्रमंडलों एवं एकलव्य केंद्र की बालिका फुटबॉल खिलाड़ी करेंगी सहभागिता, करीब 460 प्रतिभागी शामिल होंगे

प्रतियोगिता संचालन हेतु 18 तकनीकी पदाधिकारी एवं 4 चयनकर्ता नियुक्त, विभिन्न जिलों से आएंगे विशेषज्ञ

जिलाधिकारी ने दी सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण करने के निर्देश, विभिन्न विभागों को सौंपे दायित्व

3 नवंबर को इंडोर स्टेडियम में होगी राज्य स्तरीय जूडो ओपन ट्रायल प्रतियोगिता, 38 जिलों के करीब 200 खिलाड़ी लेंगे भाग

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल खेल प्रतियोगिता दिनांक 01 से 03 नवंबर 2025 तक महाराजा स्टेडियम बेतिया में आयोजित होगी।

फोटो : मोहन सिंह

उक्त प्रतियोगिता में आयु वर्ग अंडर 14, 17 ,19 के बालिका फुटबॉल खिलाड़ी जो 9 प्रमंडलों यथा तिरहुत, पटना, कोसी, मुंगेर, सारण, पूर्णिया, मगध, दरभंगा, भागलपुर एवं एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के भी प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं, जिनकी संख्या लगभग 460 होने की संभावना है। इस प्रतियोगिता के संचालनार्थ तथा आयोजनार्थ हेतु क्रीड़ा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा 18 तकनीकी पदाधिकारियों तथा चार चयनकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति जिला खेल कार्यालय बेतिया में कर दी गई है, जो विभिन्न जिले यथा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, सारण आदि जिले से होंगे। इसके सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी, धर्मेंद्र कुमार ने समीक्षा बैठक में जिला खेल पदाधिकारी को प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिए।

जिला अधिकारी ने सिविल सर्जन को आयोजन स्थल महाराजा स्टेडियम एवं इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम बेतिया में प्राथमिक उपचार करने हेतु मेडिकल टीम एंबुलेंस सहित व्यवस्था, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया को साफ-सफाई, पानी एवं फॉगिंग की व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर को दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था, जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्वागत गान की व्यवस्था, डीपीआरओ को उक्त खेल प्रतियोगिता को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन कराना एवं परिवाद की सुनवाई हेतु जरी ऑफ अपील समिति का भी गठन कर दिया गया है। बालिकाओं तथा महिला टीम प्रभारियों का आवासन स्थल खेल भवन बेतिया तथा तकनीकी पदाधिकारियों का आवासन स्थल स्वराज होटल बेतिया को बनाया गया है। महाराजा स्टेडियम बेतिया के खेल मैदान को ग्रास कटर के माध्यम से ग्रास कटिंग भी की जा है। उक्त फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 01 नंबर 2025 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में अनुमानित 11ः00 बजे पूर्वाहन में जिला प्रशासन बेतिया के माध्यम से सम्पन्न की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय जूडो ओपन ट्रायल खेल प्रतियोगिता केवल दिनांक 3 नवंबर 2025 को इंडोर स्टेडियम बेतिया में संपन्न की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भी विभाग द्वारा 6 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अलग से कर दी गई है। इस प्रतियोगिता में अर्थात जूडो खेल प्रतियोगिता में पूरे 38 जिले से बालक -बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे जिनकी संख्या करीब 200 होने की संभावना है। इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग अंडर 14, 17 ,19 कक्षा छठवीं से 12वीं तक के नियमित रूप से अध्यनरत खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण के आदेश के आलोक में भोजन व्यवस्था, मंच व्यवस्था, मार्च पास्ट व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था आदि हेतु शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों, सामान्य शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों को जिला खेल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्ति सभी शिक्षक अपने कर्तव्य का अनुपालन निष्ठा पूर्वक कर भी रहे हैं।

Leave a Reply

Recent Post