AMIT LEKH

Post: उप विकास आयुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण

उप विकास आयुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

निर्वाचन सामग्री के संधारण व वितरण का कार्य निष्ठापूर्वक करने का निर्देश

लापरवाही एवं ढ़िलाई पर कार्रवाई की दी चेतावनी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से बीते दिवस उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण, सुमित कुमार द्वारा विपिन हाई स्कूल, बेतिया स्थित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कोषांग में निर्वाचन सामग्री के संधारण, रख-रखाव एवं वितरण की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

फोटो : मोहन सिंह

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों से जुड़ी सभी सामग्री जैसे मतपेटियाँ, स्टेशनरी, पोलिंग किट आदि की सही स्थिति एवं उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वस्तु को वर्गीकृत ढंग से रखा जाए ताकि वितरण के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों में गति एवं पारदर्शिता बनाए रखें तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएं।

साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी कर्मियों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उप विकास आयुक्त ने कोषांग में कार्यरत कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह कार्य लोकतंत्र के इस महापर्व की सफलता से जुड़ा है, अतः सभी कर्मी पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान कोषांग प्रभारी सहित कई वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post