AMIT LEKH

Post: इनरवा थाना : लोडेड कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार

इनरवा थाना : लोडेड कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पूछताछ करने पर मुन्ना कुमार वायरल फोटो अपना होना बताया कि वायरल फोटो में दिख रहा कट्टा एवं गोली पीरारी में ही उसके एक दोस्त के पास रखा हुआ है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 28 अक्टूबर 25 को सोशल मीडिया पर एक देसी कट्टा लिए हुए एक युवक का फोटो वायरल हो रहा था। कट्टा के साथ हो रहे वायरल फोटो में युवक का पहचान मुन्ना कुमार ग्राम पिरारी के रूप में हुआ। मुन्ना कुमार को इनरवा थाना पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर मुन्ना कुमार वायरल फोटो अपना होना बताया कि वायरल फोटो में दिख रहा कट्टा एवं गोली पीरारी में ही उसके एक दोस्त के पास रखा हुआ है। तत्पश्चात ग्राम पिरारी मे छापामारी कर विधिवृद्ध बालक के घर से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली बरामद किया गया तथा विधि विरूद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। इस संबंध में इनरवा थाना कांड संख्या-136/25 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी :

1. देसी कट्टा एक
2. जिंदा गोली एक

गिरफ्तारी :
1. मुन्ना कुमार पिता रोहित राम ग्राम पिरारी थाना इनरवा जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।
2. एक विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध।

Leave a Reply

Recent Post