बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारियों ने अत्यंत उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ भाग लिया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर आज मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण (प्रथम पाली) सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारियों ने अत्यंत उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ भाग लिया। नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा बताया गया कि 2104 मतदान पदाधिकारियों में से 2054 उपस्थित रहे तथा 50 अनुपस्थित पाए गए।

प्रशिक्षण बेतिया के चार केन्द्रों विपिन उच्च विद्यालय, बेतिया, सेंट जोसेफ उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया, राज इंटर कॉलेज, बेतिया एवं आर.एल.एस.वाई. कॉलेज, बेतिया पर आयोजित किया गया।प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनरों एवं नोडल पदाधिकारियों द्वारा मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित नोडल पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर, तकनीकी सहायक आदि उपस्थित रहे।









