छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
विधानसभा चुनावी समीकरण: एकमा में पूर्व प्रत्याशी रंजीत सिंह, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद समेत कई वार्ड पार्षदों ने महागठबंधन प्रत्याशी श्रीकांत यादव को दिया समर्थन
न्यूज़ डेस्क, छपरा /सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एकमा विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक माहौल लगातार बदला-बदला सा दिख रहा है।

समर्थन व विरोध की बदलती धारा के बीच शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत एकमा बाजार के नरहनी गांव में आयोजित प्रेस वार्ता में चुनावी समीकरणों में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। इस मौके पर 2015 के विस चुनाव में एकमा विधानसभा से रनर रहे निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत कुमार सिंह ने निवर्तमान विधायक एवं महागठबंधन के राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव को समर्थन देने की घोषणा की।

उनके साथ नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद रानू कुमार, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह उर्फ युगूल सिंह, वार्ड पार्षद व प्रतिनिधियों क्रमशः जेपी शर्मा, विजय सिंह, रणजीत सिंह, अमित चौधरी, शैलेंद्र सिंह, अवधेश यादव, रमेश कुमार साह आदि अन्य ग्रामीणों ने भी श्रीकांत यादव के पक्ष में एकजुटता दिखाई।

वहीं फतेह बहादुर सिंह, अंगेश्वर तिवारी, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि हरेराम यादव, कालू सिंह, राजा सिंह, अहमद अली नेताजी, नोनिया समाज के नेता रवि कुमार महतो सहित अन्य लोगों ने भी समर्थन की घोषणा कर क्षेत्रवासियों से श्रीकांत यादव के पक्ष में मतदान की अपील की। लोगों ने एकमा विधायक के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है और आने वाले समय में एकमा क्षेत्र का और अधिक विकास होगा।
समर्थन प्राप्त करने पर श्रीकांत यादव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का अंगवस्त्र व फूलमाला से स्वागत करते हुए आभार जताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र के लोगों का सम्मान किया है और आगे भी सेवक बनकर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। इस मौके पर रंजीत कुमार सिंह ने क्षेत्र के क्षत्रिय समाज से भी अपील की कि वे श्रीकांत यादव के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि श्रीकांत यादव ने कभी भी किसी समाज के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई है और विकास के मुद्दे पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के बाद समर्थकों ने संकल्प लिया कि आने वाले चुनाव में वे एकजुट होकर क्षेत्र में विकास की धारा को आगे बढ़ाएंगे एवं महागठबंधन उम्मीदवार को विजय दिलाएंगे।








