AMIT LEKH

Post: पश्चिम चम्पारण जिला एक आदर्श निर्वाचन का उदाहरण बने : प्रेक्षकगण

पश्चिम चम्पारण जिला एक आदर्श निर्वाचन का उदाहरण बने : प्रेक्षकगण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण निष्पक्षता के साथ जिम्मेवारीपूर्वक करें निवर्हन

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर समाहरणालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक

एमसीसी उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा सर्वोपरि

मतदान केन्द्रों पर बेसिक फैसिलिटीज हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश

शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप गतिविधियों को गति देने पर बल

लाइसेंसी हथियार जमा कराएं, नियम विरुद्ध रैली या काफिले पर कार्रवाई होगी

लीकर, कैश और नारकोटिक्स पर सघन निगरानी एवं कार्रवाई का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन – 2025 की तैयारियों को लेकर आज समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ने की।

फोटो : मोहन सिंह

इस बैठक में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को पूर्णतः स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर व्यापक समीक्षा की गई। सामान्य प्रेक्षकों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (एमसीसी) का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई राजनीतिक दल, प्रत्याशी या व्यक्ति एमसीसी का उल्लंघन करता है तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शामिल होगी। उन्होंने सभी आरओ, एआरओ, कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आयोग के निर्देशों को भलीभांति पढ़ें और कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। सामान्य प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा सर्वोपरि है। सभी मतदान केंद्रों पर मिनिमम बेसिक फैसिलिटीज जैसे पेयजल, रैम्प, शौचालय, बिजली और शेड की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। साथ ही पोलिंग पार्टियों के लिए भी आवश्यक सुविधाएं अद्यतन स्थिति में रहें।उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम और अन्य मशीनों की सुरक्षित ढुलाई सुनिश्चित की जाए और उन्हें सुरक्षित बज्रगृह तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सामान्य प्रेक्षकों ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रमों को और अधिक सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों, रैली एवं जनजागरण अभियानों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाए ताकि जिले में उत्सवमय मतदान वातावरण तैयार हो सके। बैठक में पुलिस प्रेक्षक ने कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लाइसेंसी हथियार हर हाल में जमा करवा लिए जाएं तथा किसी भी प्रकार की शांति भंग करने वाली गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि रैली, जुलूस या वाहन काफिले चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार ही निकलें, अन्यथा वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्टों पर कैश, लीकर, नारकोटिक्स की सघन जांच जारी रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दें। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके। व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में निर्वाचन को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी स्तरों पर सघन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि लीकर, कैश और नारकोटिक्स की जब्ती के लिए विशेष जांच दल सक्रिय रहें।उन्होंने निर्देश दिया कि फील्ड अधिकारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग आरओ द्वारा की जाए और सभी चेकपोस्ट पूर्णतः क्रियाशील रहें ताकि किसी भी प्रकार के अवैध धन या सामग्री का उपयोग चुनाव को प्रभावित न कर सके। बैठक के अंत में तीनों प्रेक्षकों सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों ने संयुक्त रूप से यह कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन की टीम एक आदर्श निर्वाचन के रूप में स्थापित करे, जहाँ मतदान की प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक सब कुछ पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांति के साथ सम्पन्न हो।

Comments are closed.

Recent Post