बगहा से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :
पिछले चुनावों के जनमत का आकलन किया जाये तो बसपा का हाथी प्रायः जब भी उम्मीदवारी दिया है तो दलित और पिछड़े वर्ग ने उसे दिल से समर्थन दिया है
जब, धनहा विधानसभा हुआ करता था तो बसपा के ‘हाथी’ निशान पर ही सवार हो भूतपूर्व विधायक सह राज्य मंत्री राजेश सिंह धनहा से पहली बार बिहार विधानसभा पहुंचे थे
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 के जैसे-जैसे मतदान तिथि करीब होते जा रही है, दल-दलगत से जुड़े प्रत्याशियों का चुनावी जनसम्पर्क अभियान से क्षेत्र में हलचल मचने लगी है।
लाजमी है की सत्ता और विपक्ष की लड़ाई में यदि वोटों का बंटाधार निश्चित होना तय लगने लगे तो अटकलों का बाजार गर्म होना हैरानी की बात जरूर है। दलित और पिछड़े समुदाय का नेतृत्व के लिए मशहूर बसपा ने इस विधानसभा में अपना तुरूप का पत्ता फेंकने का काम किया है। लिहाजा, इस दल ने बिहार विधानसभा में अपने प्रत्याशी के रूप में यादव वोटों को लक्ष्य कर इस क्षेत्र से अबकी बार रामेश्वर यादव को उम्मीदवार बनाया है। बसपा का एकबारगी इस क्षेत्र से उम्मीदवारी करना कोई आश्चर्य इसलिए नहीं है कि परिसिमन पूर्व जब पश्चिम चम्पारण में बगहा और धनहा विधानसभा हुआ करता था तो बसपा के ‘हाथी’ निशान पर ही सवार हो भूतपूर्व विधायक सह राज्य मंत्री राजेश सिंह धनहा से पहली बार बिहार विधानसभा पहुंचे थे। गौरतलब है कि धनहा का गंडक पार का इलाका उत्तरप्रदेश से लगा क्षेत्र है, लिहाजा पूर्व के अनुभव को आजमाते हुये पार्टी ने नये परिसिमन बाद यह क्षेत्र वाल्मीकिनगर विधानसभा में सिमटने के चलते अपना उम्मीदवार उतारा है। पिछले चुनावों के जनमत का आकलन किया जाये तो बसपा का हाथी प्रायः जब भी उम्मीदवारी दिया है तो दलित और पिछड़े वर्ग ने उसे दिल से समर्थन दिया है लिहाजा, इसबार इसके चुनाव प्रतीक हाथी के अचानक दखलाँदाजी से जहाँ जदयू खेमें को अपने दलित वोटों के बिखरने का भय है, तो, वहीँ विपक्षी महागठबंधन से कांग्रेस के खाते में मिली इस सीट से चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशी सुरेन्द्र कुशवाहा के समर्थकों में भी यादव वोट के बंटाधार होने का भय प्रबल है। बसपा प्रत्याशी के दावों की माने तो बसपा का हाथी थरूहट क्षेत्र में भी अच्छा जनसमर्थन हासिल करेगी इसके अलावा इस दल के साथ प्रबुद्ध यादव समुदाय और अधिवक्ता समुह का गंठजोड़ भी उनको जीत का सेहरा पहना सकती है। चुनावी अभियान में बसपा की ओर से जनसम्पर्क करने आये बगहा सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रकाश यादव, मोहना मटियरिया के चर्चित समाजसेवी परमेश्वर यादव सहित उत्तरप्रदेश से चुनाव में शिरकत किये पार्टी नेताओं ने अमिट लेख को बताया की भले हीं बसपा ने एकबारगी चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारा है इसबार उनकी पार्टी आश्चर्यजनक परिणाम देगी जिससे अबकी का चुनाव और उसके परिणाम आकर्षक होंगे।








