बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बैठक में समस्त निर्वाची पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रत्याशी तथा ई.वी.एम./वी.वी.पैट कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन – 2025 के संदर्भ में सुरक्षित वी.वी.पैट मशीनों की उपलब्धता कम होने के कारण प्रथम एवं द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन संबंधी कार्यवाही की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रथम रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। साथ ही निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रेक्षकों एवं प्रत्याशियों के समक्ष द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। बैठक में समस्त निर्वाची पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रत्याशी तथा ई.वी.एम./वी.वी.पैट कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले के 01-वाल्मीकिनगर, 02-रामनगर (SC), 03-नरकटियागंज, 04-बगहा, 05-लौरिया, 06-नौतन, 07-चनपटिया, 08-बेतिया एवं 09-सिकटा विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम एवं द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन कर आवश्यक सुरक्षित वी.वी.पैट मशीनों का आवंटन किया गया। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से संबंधित सूची पर हस्ताक्षर कराया गया।








