AMIT LEKH

Post: बिहार विधानसभा चुनाव 2025, एनडीए इस बार 200 पार : मौर्य

बिहार विधानसभा चुनाव 2025, एनडीए इस बार 200 पार : मौर्य

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए 200 के पार सीट लाएगी

उक्त बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बेतिया ऑडिटोरियम में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कही

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए 200 के पार सीट लाएगी। वर्ष 2010 में एनडीए को 206 सीट मिला था इस बार 210 लाने का लक्ष्य है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बेतिया ऑडिटोरियम में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आपको बेतिया की विकास के लिए फिर से एक बार बहन रेनू देवी को अधिक से अधिक मत देकर उन्हें जीत कर बिहार में लिए सरकार बनाना है। बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में समुचित विकास किया है। उन्होंने पूर्व की लालू यादव की जंगल राज को याद दिलाते हुए कहा कि क्या आप चाहते हैं कि फिर से एक बार जंगल राज कायम हो। राजद की सरकार में सड़क में गड्ढा था और बिजली की अभाव में पूरे राज्य में अंधेरा छाया रहता था। एनडीए सरकार राज्य की सभी सड़क चमक रही है और चारों तरफ आज रोशनी ही रोशनी है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पहले किसी भी सरकार में योजनाओं का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाता था। एनडीए की सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंच पाता है, जो आपके सामने है। मैं फिर से एक बार बेतिया के मतदाताओं से अपील करता हूं कि किसी वोट कटवा के चक्कर में न पड़कर भारी से भारी मतों से विजई बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, पश्चिम चंपारण सांसद डॉ संजय जयसवाल के अलावे भाजपा के कई नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post