AMIT LEKH

Post: मैदान में जोश, दिलों में लोकतंत्र

मैदान में जोश, दिलों में लोकतंत्र

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल बालिका प्रतियोगिता में गूंजी मतदान की पुकार

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महाराजा स्टेडियम, बेतिया में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल बालिका खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में इस बार खेल भावना के साथ मतदाता जागरूकता का अनूठा संगम देखने को मिला। जिला स्वीप कोषांग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, राकेश कुमार ने विभिन्न प्रमंडलों से आई बालिका खिलाड़ियों को मतदान करने का संकल्प दिलाया और लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।

फोटो : मोहन सिंह

उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए ममतदाता जागरूकता के संदेश के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं से 11 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील की। कार्यक्रम में स्वीप टीम की सदस्याएं सुश्री मेरी एडलीन, श्रीमती रानी कुमारी, शमीम आरा, तथा अन्य सदस्य उत्तम सिंह, रामएकबाल, संजय कुशवाहा, रविकांत झा, नंदू महतो, जुलुम साह सहित कई पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

छाया : अमिट लेख 

नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग ने कहा कि खेल के माध्यम से मतदाता जागरूकता फैलाने की यह जिला प्रशासन की पहल सराहनीय है। ऐसे प्रयास युवाओं को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे।

Comments are closed.

Recent Post