छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो की रिपोर्ट :
कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ डॉ अरुण कुमार व आंगनबाड़ी परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मनीषा रानी ने किया
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। विधानसभा चुनाव को लेकर एकमा प्रखंड में मतदाता जागरूकता गतिविधियां तेज हो गई हैं। रविवार की शाम प्रखंड मुख्यालय परिसर में रंगोली सजाकर व दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय से एकमा बजार तक कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को सपरिवार मतदान के लिए प्रेरित किया गया। “लोकतंत्र का करें सम्मान, परिवार सहित करें मतदान” के संदेश के साथ यह कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय से एकमा बाजार तक निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ डॉ अरुण कुमार व आंगनबाड़ी परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मनीषा रानी ने किया।

आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने कैंडल जलाते हुए कहा कि लोकतंत्र तभी सशक्त रहेगा जब हर नागरिक मतदान करेगा। बीडीओ डॉ अरुण कुमार ने कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव मजबूत करता है। उन्होंने मतदाताओं से निडर होकर मतदान केंद्र पहुँचकर वोट देने की अपील की। सीडीपीओ मनीषा रानी ने कहा कि मतदान न सिर्फ अधिकार है, बल्कि यह नागरिक कर्तव्य भी है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। मार्च के दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान” और “मतदान हमारा अधिकार है” जैसे नारे लगाए गए। स्थानीय लोगों व युवाओं ने इस पहल की सराहना की और इसे लोकतांत्रिक जागरूकता का महत्वपूर्ण प्रयास बताया।








