AMIT LEKH

Post: एकमा में प्रशांत किशोर का रोड शो, देव कुमार सिंह के समर्थन में मांगा वोट

एकमा में प्रशांत किशोर का रोड शो, देव कुमार सिंह के समर्थन में मांगा वोट

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

प्रशांत किशोर लोगों से सीधे संवाद करते नजर आए और जन सुराज मॉडल की अवधारणा को विस्तार से समझाया

इस दौरान उन्होंने अपने अधिकृत प्रत्याशी देव कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एकमा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को रोड शो कर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उनका यह रोड शो जनता बाजार, बिहारी मोड़, पारसागढ़ बाजार, एकमा चट्टी व रसूलपुर आदि जगहों से होकर गुजरा। इस दौरान उन्होंने अपने अधिकृत प्रत्याशी देव कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक जुटे। प्रशांत किशोर लोगों से सीधे संवाद करते नजर आए और जन सुराज मॉडल की अवधारणा को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि राज्य में वास्तविक परिवर्तन के लिए जनता को पारंपरिक राजनीति के विकल्प को चुनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर गांवों को योजनाओं का अधिकार दिया जाएगा और पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि विकास कार्य बिना भेदभाव पूरे हो सकें। रोड शो में जन सुराज के प्रत्याशी देव कुमार सिंह सहित पार्टी नेता संतोष सिंह, विकास सिंह, डॉ. एस. कुमार, गौरव सिंह किशन सहित कई नेता , कार्यकर्ता व आम नागरिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Recent Post