AMIT LEKH

Post: नौतन पुलिस ने नदी किनारे बरामद किया शराब

नौतन पुलिस ने नदी किनारे बरामद किया शराब

बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बताया कि नौतन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब तस्करों द्वारा उत्तर प्रदेश से विदेशी शराब एक बड़ी खेप लाकर चंद्रावत नदी के किनारे पुआल के पूंज में छिपाकर रखा गया है

✍️ मोहन सिंह
– अमिट लेख

बेतिया, (अपराध)। नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रावत नदी के किनारे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। उक्त जानकारी देते बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बताया कि नौतन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब तस्करों द्वारा उत्तर प्रदेश से विदेशी शराब एक बड़ी खेप लाकर चंद्रावत नदी के किनारे पुआल के पूंज में छिपाकर रखा गया है, जिसे मोतिहारी ले जाया जाएगा। सूचना के आलोक में नौतन थाना अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस में चंद्रावत नदी के किनारे पुआल के पुंज में छुपाकर रखे गए विदेशी शराब 8:00 पीएम 180 ईमेल का 3552 टेट्रा पैक एवं रॉयल स्टैग 250ml का 48 बोतल बरामद किया है ।छापामारी टीम में दरोगा बबलू यादव,सतेंद्र सिंह एवं प्रशिक्षु दरोगा कुमारी अंकित आदि शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post