बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बिहार विधान सभा आम चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु की गयी कार्रवाई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला दण्डाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा आशुतोष राय, कमलेश्वर सिंह उर्फ के.पी. सहित 46 अपराधकर्मियों के विरूद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा-03 (3) के तहत जिला एवं थाना बदर किया गया है। इन अपराधकर्मियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता, भारतीय न्याय संहिता, आर्म्स एक्ट एवं बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर है। वैसे अपराधकर्मी जो वर्तमान में जिले से बाहर हैं, उनके विरूद्ध भी सशर्त आदेश पारित किया गया है, ताकि चुनाव के पूर्व उनके जिले में प्रवेश करने से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। ज्ञातव्य हो कि पुलिस अधीक्षक, बेतिया एवं बगहा से इन अपराधकर्मियों को जिला/थाना बदर करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. जिसके आलोक में जिला दण्डाधिकारी के द्वारा विधिवत सुनवाई की गई, किन्तु ये अपराधकर्मी अपना बचाव करने में असफल रहे। तदालोक में इन्हें 30.11.2025 तक के लिए जिला/थाना बदर किया गया है। इस दौरान इन्हें सम्बद्व थाने में जाकर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 11 बजे के बीच तथा संध्या में 5 बजे से 6 बजे के बीच अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी। निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अब तक 188 अपराधकर्मियों को थाना बदर/जिला बदर कर दिया गया है और यह कार्रवाई निरंतर जारी हैं। इसके अनुपालन के अनुश्रवण का निदेश पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया / बगहा को दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि समाज में शांतिपूर्ण तथा अमन चैन बना रहे, इसके लिए राज्य सरकार संकल्पित है।
जिला/थाना बदर हुए अपराधकर्मियों की सूची इस प्रकार है :
आशुतोष राय पिता-संजय राय सा. डुमरी थाना मझौलिया को समस्तीपुर जिला सदर थाना बदर किया गया है। इसी तरह कमलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ केपी सिंह पिता-स्व. बिजली सिंह सा. अनरहवा थाना-मझौलिया को बांका जिला का सदर थाना, चुन्नु ठाकुर पिता- नरसिंह ठाकुर सा. महाबिरपुर थाना-योगापट्टी को जमुई जिला का सदर थाना, राघव यादव पिता-कैलाश यादव सा. पर्वतिया टोला थाना-मुफस्सिल को औरंगाबाद जिला का सदर थाना, रामेश्वर कुमार उर्फ गोलु गुप्ता पिता-बुद्धदेव प्रसाद सा. समाहरणालय चौक थाना-बेतिया नगर को जिला में प्रवेश करने पर भागलपुर जिला के सदर थाना, हरिओम कुमार उर्फ डिसिल्वा पिता-शिव महतो सा. हजमा टोला थाना-बानूछापर को खगड़िया जिला का सदर थाना बदर किया गया है। वहीं रवि कुमार उर्फ पिन्टु पिता-स्व. कृष्णा प्रसाद सा. लालबाजार नोनिया टोली थाना-बेतिया नगर को मटियरिया थाना, बिरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा पिता-स्व. देवलाल प्रसाद सा. सिंगही मसान ढ़ाब थाना-श्रीनगर को साठी थाना, उपेन्द्र मुखिया पिता-राजनंदन मुखिया सा. बरियारपुर थाना-नौतन को मानपुर थाना, संजय कुशवाहा उर्फ कल्लु पिता-शम्भुनाथ प्रसाद सा. पाण्डेय टोला थाना-नौतन को मानपुर थाना, मनोरंजन पाण्डेय उर्फ मुकेश पाण्डेय पिता-भोला पाण्डेय सा. छोटा गोपालपुर थाना-गोपालपुर को बैरिया थाना, पंकज कुमार पिता-रामी प्रसाद सा. बैद्यनाथपुर थाना मुफस्सिल को मानपुर थाना, मिथुन पटेल उर्फ मिठु पटेल पिता-प्रभु प्रसाद सा. चरगाहां थाना मुफस्सिल को भंगहा थाना, विनोद साह, पिता-स्व. राजेन्द्र साह, सा. झुमका थाना इनरवा को गोपालपुर थाना, झुना मुखिया पिता-सीताराम मुखिया सा. पडरौना थाना-योगापट्टी को सिकटा थाना, राजकेश्वर बीन पिता-हरंगी बीन, सा. नन्हकार, थाना योगापट्टी को कंगली थाना, दीपक मिश्रा पिता-गणेश मिश्र, सा. दुबौलिया वार्ड संख्या-01 थाना-मझौलिया को मानपुर थाना, संचित कुमार पिता-प्रताप सिंह सा. मच्छरगावां थाना योगापट्टी को पुरूषोतमपुर थाना, सुनील शर्मा उर्फ सुनील राम पिता-चन्द्रेश्वर शर्मा सा. धोकराहां वार्ड संख्या-10, थाना-मझौलिया को शिकारपुर थाना, सोनु कुमार पिता-स्व0 राजेन्द्र राम सा. अम्बेडकर कॉलोनी बसवरिया वार्ड नंबर-20 थाना बेतिया नगर को सहोदरा थाना, कृष्णा चौधरी उर्फ कृष्णा सहनी पिता-कन्हैया चौधरी सा. माधोपुर मलाही टोला, वार्ड नंबर-05, थाना-मझौलिया को साठी थाना, पुनीत चौधरी पिता-नथु चौधरी सा. नया बस्ती बेलबाग थाना शनिचरी को गोपालपुर थाना, अरूण कुमार उर्फ अरूण महतो पिता-रामलाल महतो सा. पुजहा पटजिरवा थाना श्रीनगर को शिकारपुर थाना, युनुस मियां पिता-मनान मियां सा. बहुअरवा थाना शनिचरी को बलथर थाना, रविन्द्र सिंह पिता-चन्द्रिका सिंह, सा. हरिवाटिका थाना-मुफस्सिल को भंगहा थाना, रोहित कुमार पिता-विजय पटेल सा. चरगाहां थाना मुफस्सिल को मैनाटांड़ थाना, विकास मलिक पिता-बिरू मलिक सा. नौरंगाबाग, वार्ड नंबर-18, बेतिया नगर थाना को मैनाटांड़ थाना, किनाई राम पिता-स्व. रामयाद राम सा. महनागनी थाना-मुफस्सिल को सिकटा थाना, साहेब चौधरी पिता-भरत चौधरी सा. सिसवा सरैया थाना बैरिया को कुमारबाग थाना, अमर चौधरी पिता-रामचन्द्र चौधरी सा. सिसवा सरैया थाना-बैरिया को बलथर थाना, प्रदीप यादव उर्फ रामतपस्या यादव पिता-स्व. भुटी यादव सा. दक्षिण तेल्हुआ टोला थाना नौतन को गौनाहा थाना, राहुल बिन्द पिता-पन्नालाल बिन्द, सा. रानी पकड़ी धुरौवा थाना मुफस्सिल को नवलपुर थाना, भिखारी यादव पिता-स्व. भोला यादव सा. पर्वतिया टोला थाना मुफस्सिल को मानपुर थाना, हाजी अंसारी उर्फ अब्दुल रहमान पिता-मुस्ताक अंसारी सा. अमवा मझार थाना मुफस्सिल को गौनाहा थाना, गोविन्दा कुमार पिता-स्व्. रमेश सहनी सा. झखरा मनियारी थाना-जगदीशपुर को गोपालपुर थाना, आकाश ठाकुर पिता-नथु साह सा. बरवत प्रसराईन वार्ड नंबर-37 थाना मुफस्सिल को इनरवा थाना, सुरेन्द्र यादव पिता-स्व. डोमा यादव सा. बरवत प्रसराईन थाना-मुफस्सिल को गौनाहा थाना, सुरेन्द्र यादव पिता-स्व. गया यादव सा. अहवर शेख थाना-मझौलिया को साठी थाना, बालरूप उरांव पिता-स्व. रामप्रसाद उरांव, सा. धुमाटांड़ थाना भंगहा को जगदीशपुर थाना, सरयुग महतो उर्फ सरयुग धांगड़ पिता-स्व. जीतन धांगड़ सा. धोकराहां धांगड़ टोली मझौलिया को सहोदरा थाना, रामबहादुर उर्फ बहादुर चौरसिया पिता-स्व. शिवप्रसाद चौरसिया सा. सकरौल थाना इनरवा को बानूछापर था, सैफ अली पिता-नसीम आलम सा. जगदीशपुर वृति टोला थाना-जगदीशपुर को साठी थाना, हरेराम यादव पिता-पुण्यदेव यादव सा. बैरा परसौनी थाना नौतन को गौनाहा थाना, हिरामन मुखिया पिता-प्रभु मुखिया सा. नन्हकार थाना योगापट्टी को पुरूषोतमपुर थाना, सुनील उरांव पिता-स्व. रामदेव उरांव सा. बंजरिया थाना सेमरा को रामनगर थाना एवं चंदन सहनी पिता-कपिल सहनी सा. कटकुईयां थाना-सेमरा को धनहां थाना बदर किया गया है।








