



भेड़िहारी चौक पर शराब पीकर हंगामा करते तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ के जेल भेज दिया है
बिहार मधनिषेध की धारा के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
✍️ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के भेड़िहारी चौक पर शराब पीकर हंगामा करते तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ के जेल भेज दिया है। एसआई अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे है। सूचना मिलती ही तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए भेड़िहारी चौक पहुंचे करीब 10 बजे रात्रि को तो देखा कि भेड़िहारी चौक पर प्रतिनियुक्त तीन सिपाहियों ने तीन लोगों को पकड़कर रखा हुआ है। ब्रेथ एनलाइजर से जांच करने पर तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। बिहार मे शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। इन तीनो को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि तीनो की वाल्मीकि नगर के भेड़िहारी थारू टोला निवासी चंदन कुमार, धीरज मुखिया व कुलदीप महतो के रूप में पहचान हुई है। जिसपर बिहार मधनिषेध की धारा के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।