बेतिया से उप- संपादक का चश्मा :
मतदान हेतु ई.वी.एम. वितरण (Dispersal) दिवस को अभ्यर्थियों के उपस्थिति में वीडियोंग्राफी कराते हुए इसे खोला जाएगा एवं मशीनों को मतदान केन्द्र पर रवाना कर दिया जाएगा
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को प्रकाशित करने एवं ई.वी.एम. वी.वी.पैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन के उपरांत बी.यू., सी.यू. एवं वी.वी.पैट को मतदान केन्द्रवार कमीशन किया जाता है।

इस प्रक्रिया में सुरक्षित मशीनें भी सम्मिलित होती हैं। यह प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर किया जाता है। इस प्रक्रिया में बी.यू. में बैलेट पेपर लगाया जाता है, सी.यू. में कैंडिडेट सेटिंग किया जाता है एवं वी.वी.पैट में सिंबल लोड किया जाता है। साथ ही इन्हें आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में एड्रेस टैग एवं पिंक पेपर सील से सील किया जाता है। इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग के Manual on Electronic Voting Machine में वर्णित है। जो आयोग के वेबसाईट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर उपलब्ध है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई.वी.एम. वी.वी. पैट का कमीशनिंग जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी की देख-रेख में संपन्न हुआ। वाल्मीकिनगर एवं बगहा विधानसभा क्षेत्रों के लिए यह कार्य बाबा भूतनाथ महाविद्यालय, मंगलपुर, बगहा-2 में 02 नवम्बर से 06 नवम्बर 2025 तक किया गया। रामनगर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में कमीशनिंग कार्य राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिनगर में, जबकि नरकटियागंज और सिकटा विधानसभा क्षेत्रों के लिए कृषि बाजार समिति, नरकटियागंज में इसी अवधि में संपन्न हुआ। वहीं लौरिया, नौतन, चनपटिया एवं बेतिया विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग एम.जे.के. कॉलेज, बेतिया में 02 से 06 नवम्बर 2025 तक की गई। सभी स्थलों पर कार्य निर्धारित समयावधि में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान सभी अभ्यर्थियों को स्वयं अथवा अपने नामित प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित होने एवं इसकी देख-रेख हेतु लिखित रूप से सूचित किया गया। सभी मशीनें की कमीशनिंग समाप्त होने के बाद 5 प्रतिशत रैण्डमली चुने गये बी.यू., सी.यू. एवं वी.वी.पैट को कनेक्ट कर 1000 वोट डाला गया एवं उनके इलेक्ट्रॉनिक रिजल्ट एवं वी.वी. पैट की पर्चियों की गिनती करके इन्हें सत्यापित किया गया। कमीशनिंग के उपरांत सभी ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट को स्ट्रॉगरूम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा एवं भंडारण संबंधी प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए इसे रखा गया। इसके उपरांत मतदान हेतु ई.वी.एम. वितरण (Dispersal) दिवस को अभ्यर्थियों के उपस्थिति में वीडियोंग्राफी कराते हुए इसे खोला जाएगा एवं मशीनों को मतदान केन्द्र पर रवाना कर दिया जाएगा।








