



बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 गेंदों पर सहमति बनी। राज्य में 178026 शिक्षकों की होगी बहाली। बहाली के लिए बीपीएससी के द्वारा परीक्षा ली जाएगी
✍️ स्टेट हैड, अमित कुमार की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
पटना, (कैबिनेट)। बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 गेंदों पर सहमति बनी। राज्य में 178026 शिक्षकों की होगी बहाली। बहाली के लिए बीपीएससी के द्वारा परीक्षा ली जाएगी। पहली से लेकर 12वीं तक शिक्षकों की होगी बहाली।
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी। सिद्धार्थ ने बताया की शिक्षा विभाग द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। राज्य के निजी संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे हैं अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों का दर्जा शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सहमति लेकर देगी दर्जा। गया और मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में 1 अक्टूबर 2023 से 15 वर्षों से अधिक पुराने सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। गेहूं अधिप्राप्ति के लिए बिहार सरकार 10 हजार करोड़ की राजकीय गारंटी देने की स्वीकृति दी। दिव्यांग जनों के लिए बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के लिए तय राशि की अति सीमा समाप्त किया गया। 10000 थी तय सीमा, राज्य में 41 अरब 71 करोड़ की लागत से 2000 पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा। पंचायत भवन के लिए निकाले जाएंगे अलग-अलग 2000 टेंडर। एलएईओ द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा।