AMIT LEKH

Post: मदरसा रिजविया अनवारुल उलूम में पासबाने हरम कांफ्रेंस

मदरसा रिजविया अनवारुल उलूम में पासबाने हरम कांफ्रेंस

महराजगंज जनपद से हमारे जिला ब्यूरो का संकलन :

मौलाना व कारी शकील अख्तर निजामी ने यह भी कहा की हर इंसान का फर्ज है कि वह अपने पड़ोसी से अच्छा बर्ताव करें, चाहे वह किसी भी मजहब का मानने वाला क्यों ना हो

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के ब्लॉक निचलौल क्षेत्र अंतर्गत संचालित मदरसा रिजविया अनवारूल उलूम मिश्रौलिया में हुआ पासबाने हरम कॉन्फ्रेंस। शुक्रवार को बादे नमाजे ईशा से शुरू हुआ यह सालाना जलसा बड़े धूमधाम जोश वो खरोस एवं रूहानी माहौल में संपन्न हुआ।

फोटो : चिश्ती

जलसे में हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत की और मुल्क में अमनो आमान के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआएं हुई। कार्यक्रम की शुरुआत कारी मजहर ने कुराने पाक की तिलावत से किया जबकि साहकारे तरन्नुम मौलाना समसूल हुदा,वलीद पूरी मऊ ने भोजपुरी नाते पाक पेस कर जलसे में चार चाँद लगा दिया। जलसे की अध्यक्षता सैयद गुलाम गौस ने किया। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना व कारी शकील अख्तर निजामी ने कहा कि मुसलमान को अपनी जिंदगी नबी-ए-पाक के बताए हुए रास्ते पर गुजरने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की हर इंसान का फर्ज है कि वह अपने पड़ोसी से अच्छा बर्ताव करें, चाहे वह किसी भी मजहब का मानने वाला क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि अल्लाह है की इबादत और इंसानियत की सेवा ही असली कामयाबी है शादी ब्याह में होने वाले फुजूल खर्च और दहेज प्रथा पर चिंता जताई उन्होंने कहा कि नबी के बताए तरीके पर चलकर सादगी से निकाह करने की जरूरत है ताकि समाज से बुराइयां खत्म हो और गरीब बेटियों की शादियां आसानी से हो सके।

छाया : अमिट लेख

जलसे में पिरे तरीकत रहबरे राहे शरीयत के हाथों 16 बच्चियों को रेदा से नवाजा गया जिस में आलिमा,फाजिला, कारिया बनी, तालीम पर जोर देते हुए मौलाना शकील अख्तर निजामी ने कहा कि हर मुसलमान को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करनी चाहिए ताकि समाज में बेहतर योगदान किया जा सके। अंत में सैयद गुलाम गौस ने मुल्क में अमनो आमान की दुआ की और कहा कि हमें नबी की बताये हुए बातों पर अमल करते हुए सबके साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए। इस मौके पर प्रिंसिपल मौलाना परवेज आलम अजीजी, मैनेजर अब्दुल जब्बार सपा जिला उपाध्यक्ष बोनी शेख, मौलाना नूर मोहम्मद मिस्बाही,ख्तर हुसैन मिस्बाही, समीम मिस्बाही, हारून मिस्बाही, सद्दाम हुसैन,मौलाना तैयब अली अलिमि,मौलाना आलमगीर, मौलाना तज्जमुल हुसैन, कारी अजमत अली,रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि दो थाना प्रभारी आठ उपनिरीक्षक 17 पुलिस के जवान एवं डेढ़ सेक्शन पीएसी बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent Post